Kerala में NEET के Exam के दौरान लड़कियों से जबरन उतरवाई गयी Bra |

2022-07-19 28

केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे.

#Kerala #Kollam #NEETExam #GirlsBra #Students #HWNews


Videos similaires